प्याज के रस से दोबारा बाल उगाने का रामबाण उपाय, टेस्टेड और सफल तरीका, इसको अपनाएँ और लहराते बाल पाएँ

➡ प्याज का रस नये बालो को उगाये :

  • प्याज के रस में गंजो के घने बाल, झड़ते बालो को जड़ से मजबूत और सफ़ेद बालो को काला करने का चमत्कारीक गुण पाया जाता है।
  • खुबसूरत बाल हर कोई चाहता है लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते बालों का ख्याल रखना नामुकिन होता जा रहा है. घर पर बालों को धोना ही कई महिलाओं को अखरता है जिसके लिए वह महंगे पार्लर में जा कर हेयर स्पा आदि लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं के लिए आपके घर में एक रामबाण इलाज मौजूद है। 
  • बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है. बालों की इन उलझनों के लिए प्याज एक वरदान है! जी हाँ, प्याज आपके बालों को झड़ने, रुसी, सफेदी और गंजे होते सिर की समस्याओं को दूर करती है।
  • प्याज वैसे तो भारत में बहुत आम वरतों में होने वाला पदार्थ है। प्याज में सल्फर (Sulfur) नामक मिनरल भरपूर मात्र में होता है , जो के बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक आम सा प्याज आपके बालों के बढ़ने की रफ़्तार को दोगुना तक बढ़ा सकता है।

➡ जानते है कैसे काम आता है प्याज, हमारे बालों को घना और लम्बा करने में :

  • इस प्रक्रिया में हम आपको बतायेंगे के केसे एक लाल रंग का प्याज भूरे रंग के बालों का उगना और बालों का झडना रोक सकता है। हमारे बालों का विकास हमारे जींस (Genes) पर निर्भर करता है , लेकिन कई कारणों की वजेह से हमारे बालों का विकास रुक जाता है या कम हो जाता है। यह विधि आप के लिए लाभदायक तो होगी ही बल्कि आगे चल कर आपके बचों को भी लाभ देगी। 

➡ प्रयोग करने की विधि :

  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों पर प्याज़ के प्रयोग का सबसे बेहतरीन तरीका प्याज का रस के रूप में प्रयोग करना है।
  1. 3-5 प्याज छीलें और उन्हें अच्छे से पीस लें।
  2. इस पेस्ट को अपने हाथों से निचोड़कर इसका रस निकाल लें।
  3. अब इस रस को अपने सिर पर तथा बालों पर लगाएं।
  4. अब इस रस को सिर पर आधे घंटे तक रहने दें एवं
  5. एक हलके शैम्पू का प्रयोग करके इसे धो दें।
  6. हफ्ते में 3 बार इस पद्दति का इस्तेमाल करने से मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी। तुरंत अच्छे परिणाम पाने की आशा ना करें क्योंकि प्राकृतिक उपचारों में काफी समय लगता है। 

➡ दोबारा से बालों को उगाए प्याज का रस और शहद का उपचार :

  1. एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और
  2. इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें।
  3. इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं।
  4. बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।

➡ प्याज, ऑलिव ऑयल और नारियल तेल पैक :

  1. इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये।
  2. इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं।
  3. इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं। 

➡ प्याज, बियर और नारियल तेल :

  1. बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये।
  2. इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है।
  3. इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *