सांप को कुचल गया ट्रक, 4 घंटे रास्ता रोककर बैठी रही नागिन


ग्वालियर। ट्रक से कुचल कर नाग की मौत के वियोग में नागिन ने नाग के पास आ कर ही दम तोड़ दिया। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में गेट नंबर एक के सामने गुरुवार की रात एक नागिन ने चार घंटे तक एबी रोड का ट्रैफिक रोक दिया। आधी रात तक आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब जब लोग उधर से गुजरे तो नाग के पास ही नागिन फिर नजर आई। पास जा कर देखने पर पता चला कि नागिन मर चुकी है। नाग के पास ही नागिन की मौत की खबर से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं चल निकली हैं।
रात 8 बजे दो सांप (नाग-नागिन का जोड़ा) एबी रोड पार कर रहे थे। तभी सामने से आए एक ट्रक ने उनमें से एक सांप (नाग) को कुचल दिया। नाग के मरने के 5 घंटे बाद नागिन अपने आप मौके से गायब हो गई और ट्रैफिक बहाल हो गया था।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *