राधे मां ने कहा- आरोप सच साबित हुए तो खुद को जिंदा जला दूंगी

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। स्वयंघोषित धर्मगुरु राधे मां ने खुद को देवी का अवतार बताकर आस्था की जो बड़ी दुनिया खड़ी की थी उसकी बुनियाद अब एक के बाद एक हो रहे खुलासों से हिल रही है। आलम यह है कि राधे मां मीडिया के सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ रही है और सफाई दे रही हैं। कांदीवली पुलिस द्वारा समन भेजे जाने के एक दिन बाद राधे मां ने खुद को निर्दोष बताया है। राधे मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निक्की गुप्ता नाम की महिला ने उनपर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।


अगर यह आरोप सच साबित हो जाता है तो वो खुद को जिंदा जला (आत्मदाह) देंगी। आरोपों को निराधार बताते हुए राधे मां ने कहा, ‘मेरी भगवान में पूरी आस्था है और वह मुझ पर अन्याय नहीं होने देगा।' इससे पहले सोमवार को राधे मां ने मीडिया के सामने कहा था मैं निर्दोष हूं। I am pure and pious. राधे मां ने कहा था कि जो भक्त मेरे पास आते हैं उनपर भगवान मेहरबानी कर देता है और वो समझते हैं कि राधे मां ने चमत्कार किया है। इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। सोमवार को शायराना अंदाज में राधे मां ने कहा कि सच्चाई छिप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से। वहीं राधे मां पर एक और नया मामला दर्ज हुआ है। मामला करीब डेढ़ करोड़ की ठगी का है।

Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *