जब सास वापिस घर पहुंची तो बहू को ऐसी हालत में देख उड़े होश


टांडा उड़मुड़: नवविवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार नीरज पुत्री लुभाया निवासी गांव पंडोरी कद जिला होशियारपुर का विवाह 5 महीने पहले सुखदेव निवासी उड़मुड़ के साथ हुआ था तथा घर में सब ठीक-ठाक चल रहा था। 
 
सुखदेव उड़मुड़ शहर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है तथा रोजाना की तरह आज भी सुबह वह अपने काम पर चला गया था। शाम करीब 4-5 बजे सुखदेव की माता जसबीर कौर अपनी बहू नीरज को घर में अकेला छोड़कर बाजार सब्जी लेने चली गई तथा जब वह सब्जी लेकर वापस अपने घर पहुंची तो देखा कि नीरज अपने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर छत से लटकी हुई है। 
 
सुखदेव की माता द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए तथा उन्होंने देखा कि छत से लटकी हुई नीरज की मौत हो चुकी है। पुलिस को सूचना मिलने पर ए.एस.आई. शमशेर सिंह, हवलदार जसपाल सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे तथा लाश को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *