पानी में गिर जाए स्मार्टफोन तो अपनाएं ये उपाय


बाजार में समय के साथ कई ऐसे स्मार्टफोन आ गए हैं जिन पर पानी का असर नहीं होता है. लेकिन ऐसे फोन की संख्या काफी कम है. हालिया लॉन्च Moto G (3rd Gen) वाटर रेसिसटेंट फोन की श्रेणी में पहला मिड बजट फोन है. जबकि अक्सर यूजर्स फोन के पानी में भींगने, बाथरूम में गिरने जैसी समस्या से दो-चार होते हैं.

वैसे अगर आपके साथ भी कभी ऐसी परिस्थिति आए तो घबराने और फोन पर बेवजह हजारों खर्च करने की बजाय पहले ये उपाय जरूर अपनाएं.

क्या नहीं करें-

1) फोन का स्व‍िच ऑन नहीं करें, उसे ऑफ रहने दें.

2) फोन ऑन हो तो उसे फौरन स्वि‍च ऑफ कर दें.

3) फोन का कोई भी बटन न दबाएं. ऐसा करने से पानी अंदर जा सकता है.

4) फोन को हिलाने-डुलाने से परहेज करें.

5) फोन को खुद से खोलने का प्रयास न करें. ऐसा करने से फोन की वारंटी खत्म हो जाती है.

6) फोन को पंखे में या तेज हवा में सुखाने की कोशिश न करें. ऐसा करने से पानी अंदर जा सकता है.

7) फोन को रूम हीटर या ड्रायर से सुखाने की कोशिश न करें.

क्या करें-

1) अगर फोन ऑन है तो उसे तत्काल ऑफ करें.

2) फोन से सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड फौरन निकाल लें.

3) अगर फोन की बैट्री निकाल सकते हैं तो निकाल लें.

4) कपड़े या पेपर से फोन को पोंछे.

5) अगर फोन में ज्यादा पानी चला गया है तो सावधानी से वैक्यूम क्लीनकर के जरिए पानी को बाहर खींच सकते हैं.

6) अगर आपके पास फोन सुखाने वाला पाउच है तो फोन को फौरन उसमें डाल दें. बाजार में इन दिनों ऐसे कई पाउच उपलब्ध हैं.

7) फोन को घर में पड़े सूखे चावल के बर्तन में डालकर रख सकते हैं. चावल पानी को बहुत जल्दी सोखता है. ऐसे में यह फोन के अंदर पानी को खींच लेगा.



Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *