गैजेट डेस्क: कई बार गलती से फोन में सेव फोटोज डिलीट हो जाते
हैं। तो वहीं, कई बार वायरस भी फोटो डिलीट कर देता है। ऐसे में जिन यूजर्स
के साथ ऐसा हो चुका है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डिलीट
फोटो को आसानी से रिकवर किया जा सकता है। यूजर्स को इसके लिए बस एक
सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी, जिसे इंटरनेट की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
फोटो लोकेशन : फोन मेमोरी या कार्ड मेमोरी
यूजर्स को सबसे पहले इस बात का पता लगाना चाहिए कि जिन डिलीट हो चुकी
फोटोज को रिकवर करना है वो फोन की इंटरनल मेमोरी में थीं या फिर मेमोरी
कार्ड में। इस बात का पता यूजर्स फोटो की सेविंग लोकेशन से लगा सकता है।
यानी कैमरा, ब्लूटूथ या अन्य किसी ऐप से जो फोटोज ली गई हैं उनकी सेविंग
लोकेशन क्या है।
इसके बाद, यूजर्स कम्प्यूटर पर मेमोरी कार्ड का कम्पलीट बैकअप ले ले। बैकअप
इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि रिकवरी के दौरान कार्ड में मौजूद फाइल करप्ट
हो जाए तब भी उसकी एक कॉपी आपके पास कम्प्यूटर में सेव रहे।
फोन मेमोरी का इस्तेमाल ना करें :
फोटो फोन मेमोरी में सेव हो रही हैं तो नया फोटो नहीं खीचें। दरअसल, डिलीट फोटो को ऑपरेटिंग सिस्टम हाइड कर देता है और नई फोटो उसकी जगह ले लेती है। जिसके चलते डिलीट फोटो मेमोरी से परमानेंट डिलीट हो जाती है। इतना ही नहीं, यूजर्स कोई मैसेज, कॉन्टैक्ट या अन्य फाइल भी फोन मेमोरी में सेव नहीं करे, क्योंकि ऐसा करने से फोटो रिकवरी मुश्किल हो जाती है।
रिकवरी सॉफ्टवेयर :
फोन से फोटोज रिकवर करने के लिए आपको एडिश्नल फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर
की जरूरत होगी। वैसे, फोन के रूट लेवल में जाकर भी फाइल्स रिकवर की जा सकती
हैं, लेकिन उस तरीके को सिर्फ प्रोफेशनल प्रोग्रामर ही ठीक तरह से कर
पाएंगे। उसके लिए तकनीकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आसान तरीका है थर्ड
पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना। इस काम के लिए ज्यादातर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड :
Asoftech Photo Recovery सॉफ्टेवयर को यूजर्स http://www.asoftech.com/apr/
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने
कम्प्यूटर में डाउनलोड कर इन्स्टॉल कर लें। इसके बाद, फोन के मेमोरी कार्ड
को कार्ड रीडर की मदद से कम्प्यूटर से कनेक्ट करें। ये सॉफ्टवेयर FAT 12,
FAT 16, FAT 32 और NTFS फाइल सिस्टम पर काम करता है। इसलिए आपका ऑपरेटिंग
सिस्टम चाहे विंडोज का कोई भी वर्जन हो, ये आसानी से काम करता है।
ऑटो स्कैनिंग स्टार्ट:
यदि रिकवरी मेमोरी कार्ड की नहीं बल्कि फोन मेमोरी की करना है, तो फोन
को USB केबल की मदद से कम्प्यूटर से कनेक्ट करें। वैस, जब यूजर्स अपने फोन
को कम्प्यूटर से कनेक्ट करता है तब उसमें मेमोरी कार्ड ड्राइव G या H के
नाम से माय कम्प्यूटर में दिखती है। अब Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर
को रन करें। प्रोग्राम के स्टार्ट होते ही जिस भी ड्राइव के नाम से फोन या
मेमोरी कार्ड कम्प्यूटर में दिखाई दे रहा है उसे सिलेक्ट करें। अब फोन की
स्कैनिंग ऑटो स्टार्ट हो जाएगी।
फोटोज की रिकवरी :
सॉफ्टवेयर जब फोन या मेमोरी कार्ड को पूरी तरह स्कैन कर लेगा, तब वो
यूजर को डिलीट फोटोज की लिस्ट दिखाएगा। इस लिस्ट में फाइल का नाम और साइज
दिखाई देगा। ऐसे में यूजर्स को जिन फोटोज को रिकवर करना है उन्हें सिलेक्ट
करके 'Recover' ऑप्शन पर क्लिक कर दे। डिलीट हुई फोटोज की रिकवरी शुरू हो
जाएगी। ये सभी फोटो फोन या मेमोरी कार्ड में वापस सेव हो जाएंगे।





Realy you help me my data is recover
ReplyDelete