गणेश चतुर्थी पर क्या करें, जिससे बप्पा होंगे प्रसन्न

 
विध्नहर्ता भगवान श्रीगणेश का महोत्सव शुरू होने जा रहा है। बुद्धि, ज्ञान और विघ्नविनाशक के रूप में पूजे जाने वाले श्री गणेश जी के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गयी है। जगह-जगह पांडालों में सुंदर मूर्तियो की तैयारी कर ली गई है।

रोचक वर्णन शिवपुराण में

शिवपुराण में कहा गया है कि मां पार्वती ने स्नान करने से पहले अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न करके उसे अपना द्वारपाल बना दिया था और कहा था किसी को भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करने देना, जब तक कि वो स्नान करके वापस नहीं आ जातीं। शिवजी ने जब प्रवेश करना चाहा तब बालक ने उन्हें भी रोक दिया। इस पर शिवगणों ने बालक से भयंकर युद्ध किया परंतु संग्राम में उसे कोई पराजित नहीं कर सका।

भगवान शंकर को आया गुस्सा
जिससे भगवान शंकर ने क्रोधित होकर अपने त्रिशूल से उस बालक का सर काट दिया। इससे मां पार्वती नाराज हो उठीं और उन्होंने प्रलय करने की ठान ली। भयभीत देवताओं ने देवर्षि नारद की सलाह पर जगदम्बा की स्तुति करके उन्हें शांत किया। शिवजी के निर्देश पर विष्णु जी उत्तर दिशा में सबसे पहले मिले जीव (हाथी) का सिर काटकर ले आए। मृत्युंजय रुद्र ने गज के उस मस्तक को बालक के धड़ पर रखकर उसे पुनर्जीवित कर दिया। माता पार्वती ने उस गजमुखबालक को अपने हृदय से लगा लिया और देवताओं में अग्रणी होने का आशीर्वाद दिया। इस गणेश चुतुर्थी पर किस रंग के गणेश की पूजा करें..इसको जानने के लिए नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये....

रक्त वर्ण वाले गणेशजी
मेष, सिंह, वृश्चिक राशि के जातक रक्त वर्ण वाले गणेशजी का पूजन करें।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *