जीवन अच्छा चल रहा है, आप अपने पार्टनर के साथ खुश हैं। लेकिन ऑफिस में काम बढ़ने के कारण आपका पार्टनर देर से घर आने लगे तो समस्या हो जाती है। कई बार पार्टनर ऑफिस का बहाना बनाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो फिर पार्टनर से बात करने की जरूरत है और उन्हें ये समझाने की जरूरत है कि रोज-रोज इस तरह देर से घर आना सही नहीं। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा है और रोज रात देर से आता है तो यह लेख जरूर पढ़ें।
बात करें
कई बार पार्टनर का देर रात घर आना झगड़े का कारण बन जाता है। प्लीज इस बात के लिए कभी अपने पार्टनर से झगड़ा न करें। नहीं तो वो और लेट घर आएंगे या फिऱ इससे ये जाहिर होगा कि आप उन पर विश्वास नहीं करते। इस समस्या का एक ही समाधान है कि, आप अपने पार्टनर से बात करें। उन्हें ये बताए कि रोज-रोज रात को देर से घर आना ठीक नहीं है। साथ ही ये जानने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर के साथ कोई समस्या तो नहीं हो गई है। ऐसा कर आप अपने पार्टनर की समस्या भी जान सकेंगे और उनके करीब भी आ जाएं।
उन्हें समझाएं
अगर आपका पार्टनर दोस्तों के साथ घूमने औऱ समय व्यतीत करने के कारण देर रात घर आ रहा है तो समस्या है। उन्हें स्ट्रीक्टली ऐसा करने से मना करें। साथ ही उन्हें समझाए भी कि ऐसा करने से वो अपनी ही सेहत और समय खराब कर रहे हैं। ये सब चीजें एक-दो बार तक ही अच्छी लगती हैं लेकिन रोज-रोज होने से समस्या बन जाती है।
उंगली टेढ़ी करें
अगर आपके बार-बार समझाने पर भी पार्टनर रोज रात को देर से घर आता है तो वक्त आ गया है उंगुली टेढ़ी करने का। आप भी अपने दोस्तों के साथ देर रात समय व्यतीत करना शुरू कर देते हैं। आप एक-दो बार देर रात घर से आएंगे तो आपके पार्टनर को आपका दर्द समझ आएगा। एक-दो बार आपका पार्टनर आपके लिए दरवाजा खोलेगा तो वो समझ जाएंगे आपकी समस्या।
ये तीन टिप्स आपके पार्टनर के देर से आने की आदत को जरूर छुड़वा देंगे।

0 comments :
Post a Comment