चंडीगढ़ः सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, 5 की मौत (Watch Video)

 
चंडीगढ़ (संदीप): चंडीगढ़ के सैक्टर-26 में ट्रांसपोर्ट चौक नजदीक गत देर रात सो रहे  8 लोगों पर अचानक ट्रक चढ़ने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गर्इ जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के पी.जी.आर्इ अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। 
 
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट चौक पर खड़े ट्रकों में अपलोड करने का काम करने वाले मजदूर वहीं नजदीक एक ग्राऊंड में सो गए । इस बीच तेजी से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि  ट्रक अचानक बेकाबू हो गया,जिसके बाद सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया पर यह भी बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर का किसी मजदूर के साथ झगड़ा हो गया था और उसने मजदूर को रात के समय देख लेने की बात कही थी।  
 
अब यह सिर्फ एक हादसा है यां फिर सोची समझी साजिश से किया कत्ल। फिलहाल इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और उसका साथी फरार है जबकि ट्रक सवार एक युवक को पुलिस ने काबू कर जांच शुरू कर दी है।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *