कोई नही चाहता यहां बेटी ब्याहना


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गांव है फुडहरढाप। गांव का नाम कुछ अजीब है न! इसी तरह यहां की समस्या भी अजीब है।सबसे बड़ी समस्या है युवकों का विवाह नहीं होना। युवकों के माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं। चिंता इस बात की है कि बेटे का विवाह कैसे होगा, क्योंकि इस गांव में कोई अपनी बेटी के लिए रिश्ता लेकर नहीं आता। बेटियों का विवाह हो जाता है, मगर बेटे कुंवारे रह जाते हैं।

फुडहरढाप गांव मुरूमसिली बांध के पानी से चारों ओर से घिरा है। इस गांव तक आने-जाने का एक मात्र साधन नाव ही है। ग्रामीण कहते हैं कि गांव टापू बना हुआ है। कहीं बाहर निकलना मुश्किल है। गांव में रोजगार का साधन नहीं है। खेत हमेशा डूबे रहते हैं, कोई फसल हो तो कैसे?

ग्रामीणों ने बताया कि पहले रिश्ते आते थे, इधर कुछ वर्षो से रिश्ते आने बंद हो गए हैं। शायद आने-जाने का साधन नहीं होने के कारण रिश्ते जोडऩे से लोग कतराते हैं। उन्होंने कहा, हम अफसरों से इस गांव को किसी दूसरी जगह बसाने की फरियाद लगा रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा है।

रोजी-रोटी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर रहना पड़ता है। आवागमन का साधन नहीं होने के कारण अन्य गांव के लोग यहां बेटी का ब्याह कराना नहीं चाहते।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गांव है फुडहरढाप। गांव का नाम कुछ अजीब है न! इसी तरह यहां की समस्या भी अजीब है।सबसे बड़ी समस्या है युवकों का विवाह नहीं होना। युवकों के माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं। चिंता इस बात की है कि बेटे का विवाह कैसे होगा, क्योंकि इस गांव में कोई अपनी बेटी के लिए रिश्ता लेकर नहीं आता। बेटियों का विवाह हो जाता है, मगर बेटे कुंवारे रह जाते हैं।
फुडहरढाप गांव मुरूमसिली बांध के पानी से चारों ओर से घिरा है। इस गांव तक आने-जाने का एक मात्र साधन नाव ही है। ग्रामीण कहते हैं कि गांव टापू बना हुआ है। कहीं बाहर निकलना मुश्किल है। गांव में रोजगार का साधन नहीं है। खेत हमेशा डूबे रहते हैं, कोई फसल हो तो कैसे?
ग्रामीणों ने बताया कि पहले रिश्ते आते थे, इधर कुछ वर्षो से रिश्ते आने बंद हो गए हैं। शायद आने-जाने का साधन नहीं होने के कारण रिश्ते जोडऩे से लोग कतराते हैं। उन्होंने कहा, हम अफसरों से इस गांव को किसी दूसरी जगह बसाने की फरियाद लगा रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा है।
रोजी-रोटी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर रहना पड़ता है। आवागमन का साधन नहीं होने के कारण अन्य गांव के लोग यहां बेटी का ब्याह कराना नहीं चाहते।
- See more at: http://www.jagran.com/news/oddnews-no-one-wants-to-give-their-daughter-in-this-village-12754934.html?src=ZH-LBL#sthash.T6akQeFd.dpuf
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *