प्रेग्नेंट आदमी ने दिया जुडवां भाईयों को जन्म

क्या आपने कभी किसी प्रेग्नेंट आदमी के बारे में सुना है जिसने अपने ही जुडवां भाईयों को जन्म दिया हो? क्यों चौंक गये न आप।








आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, नागपुर में रहने वाले संजू भगत जब 36 साल के थे तब उनका पेट असामान्य रूप से बढऩे लगा वह अपने फूलते हुए पेट को देखकर बहुत चिंतित रहने लगे। एक दिन अचानक उनके पेट में अत्याधिक दर्द होने लगा और सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी।

संजू को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर को शक था कि उनके पेट में ट्यूमर होगा लेकिन ऑपरेशन करने के बाद उनके पेट से दो जुडवां बच्चों के भ्रूण निकले।

डॉक्टर का कहना है कि यह भ्रूण संजय के जन्म से ही उनके पेट में था लेकिन अचानक इसका आकार बढऩे लगा। डॉक्टर ने दोनों मृत बच्चों के भ्रूण को बाहर निकाल दिया। संजू भगत का स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है।   
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *