अगर पति से की ये बात तो बिखर सकता है परिवार



शादी के बाद दो बिल्कुल अनजान लोगों का जीवन एक हो जाता है. उनके साथ ही उनके परिवार वाले भी एक बंधन से जुड़ जाते हैं. परिवार के सदस्य जहां हमेशा साथ रहकर ताकत देने का काम करते हैं वहीं पति-पत्नी अपनी समझदारी से इस रिश्ते को ताउम्र चलाने की कोशिश करते हैं.

इस दौरान कई बार ऐसी स्थिति भी सामने आती है जब ये लगता है कि अब सबकुछ बिखरने वाला है और रिश्ता टूट जाएगा. पर इन कमजोर पलों में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ना ही इस रिश्ते की नींव है. एक-दूसरे पर भरोसा, प्रेम और समझ पति-पत्नी के रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है. दोनों को अपनी हर चीज और हर बात एक-दूसरे के साथ शेयर करनी चाहिए.

पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ ऐसी भी बातें होती हैं जिन्हें किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. पत्न‍ियां, पतियों से लगभग हर बात बता देती हैं पर यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है जिन्हें भूलकर भी पति से नहीं बताना चाहिए:

1. अपने पूर्व प्रेमी और प्रेम के बारे में
भले ही शादी से पहले आप किसी लड़के से प्यार करती रही हों लेकिन शादी के बाद उसे भूल जाना ही आपके हित में होगा. भले ही आपको लगता हो कि आपके पति खुले विचारों के है और उन पर इस बात का असर नहीं होगा लेकिन आपको बता दें कि ऐसा होना जरूरी नहीं है. हो सकता है कि कभी लड़ाई होने पर वो आपको आपके पूर्व प्रेमी का नाम लेकर ताना दे दे. ये स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं होगी.

2. फाइनेंशियल स्टेटस
ये बात खासतौर पर उन महिलाओं के लिए लागू होती है जो वर्किंग हैं. आपके लिए ये बहुत जरूरी है कि आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग हो. जरूरी नहीं है कि आप अपने पति से अपने हर अकाउंट की डिटेल शेयर करें. वो चाहे जी-मेल अकाउंट हो या फिर बैंक-अकाउंट.

3. चुगली न कर
किसी भी लड़के को अपने परिवार वालों के बारे में सुनना अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में अगर आपको उसके परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी भी लग जाए तो उसे ठंडे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें. अपने पति से शिकायत करने पहुंच जाना अच्छा नहीं रहेगा. हो सकता है कुछ वक्त तक तो वो आपकी बात सुने लेकिन धीरे-धीरे उसे इससे चिढ़ होने लग जाएगी.

4. पति से भूलकर भी न करें ये जिक्र
भले ही आपके पति अपने दोस्तों पर जान देते हों लेकिन उन्हें ये बिल्कुल भी अच्छा न‍हीं लगेगा कि आप उनके दोस्तों को बहुत अधिक तवज्जों दें.
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *