जल्द करें फेसबुक प्राइवेसी में बदलाव वरना हैकर्स चुरा सकते हैं आपकी निजी जानकारी


अगर आप फेसबुक की सेटिंग्स में कुछ जरूरी बदलाव ना करें तो आपकी सारी जानकारी हैकर्स आसानी से उड़ा सकते हैं.

एक सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक डिजिटल क्रिमिनल्स आसानी से लोगों के फेसबुक अकाउंट को स्कैन कर टारगेट को ढूंढ सकते हैं.

सॉल्ट एजेंसी के टेक्निकल डायरेक्टर रेजा मोआन्दिन ने एक ऐसा रास्ता ढूंढ निकाला है जिसकी बदौलत फेसबुक अकाउंट को टार्गेट कर फेसबुक यूजर से जुड़ा निजी डेटा हासिल किया जा सकता है.

फेसबुक के प्राइवेसी सेटिंग के अंदर एक ‘Who can look me up?’ या "Who can look you up using the phone number you provided?" नाम से सेटिंग मौजूद होती है जो डिफॉल्ट रूप से ‘Everyone’ रहती है. यानी ऐसी सेटिंग जिसे फेसबुक ने खुद से आपकी जानकारी को पब्लिक कर रखा है. फेसबुक की यह सेटिंग किसी को भी आपको आपके फोन नंबर से सर्च करने की अनुमति देती है.

कैसे साइबर क्रिमिनल्स उठाते हैं इस सेटिंग का फायदा
यह फीचर साइबर क्रिमिनल्स के लिए आपकी निजी जानकारियों को चुराने का बिल्कुल आसान तरीका  साबित होता है. इस फीचर का कुछ खतरनाक टूल्स के साथ इस्तेमाल कर वो आसानी से अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं.

सिक्योरिटी रिसर्चरों ने भी शोध के मकसद से ऐसा करके देखा और वो लोगों की निजी जानकारी हासिल करने में कामयाब भी रहे.

फेसबुक की इसी सिक्योरिटी खामी की वजह से हाल ही में 1.5 मिलियन फेसबुक यूजरों की निजी जानकारियों में चपत लगाई जा चुकी है.

कैसे बचें:
1.    अपने फेसबुक प्रोफाइल में फोन नंबर को पब्लिक ना करें.
2.    अगर आप चाहें तो सेटिंग्स में ‘default’ को बदलकर ‘friends only’ कर दें.


 

Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *