फेसबुक के इन ऐप को हटाएं वरना लगेगी आपकी जानकारी में सेंध


आए दिन फेसबुक पर हमें नए नए थर्ड पार्टी ऐप्प देखने को मिलते हैं. हम लापरवाही में इन ऐप को अपने फेसबुक से जोड़ लेते हैं. अगर इन्हें हटाया ना गया तो यह खतरनाक साबित हो सकते हैं.

उदारहरण के तौर पर आजकल फेसबुक पर भविष्य बताने वाला एक ऐप्प वायरल हो रहा है जो लोगों के फेसबुक वॉल पर काल्पनिक भविष्यवाणी करता है. वह ऐप आपके काल्पनिक मृत्यु के बारे में भी बताता है. लोग फेसबुक पर उस तरह के थर्ड पार्टी ऐप्प को फेसबुक में जोड़ने से पहले उनके टर्म एंड कंडीशन नहीं पढ़ते और ‘Next’ क्लिक करते जाते हैं.

थर्ड पार्टी ऐप्प ऐसा करके आपसे आपकी सारी ऑनलाइन निजी जानकारी साझा करा लेते हैं और आपकी जानकारियां डेटा कंपनियों को मोटे दामों पर बेच देते हैं.

इन ऐप्प से आपको सावधान रहने की जरूरत है साथ ही अपने फेसबुक से वैसे तमाम ऐप्प भी हटाने की जरूरत है जिसे आप पहले से फेसबुक में जोड़ चुके हैं.

कैसे हटाएं
सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग्स में जाएं,  ऐप पर क्लिक करें.


 यहां आपको उन ऐप्प की फेहरिस्त दिखेगी जिसे आपने फेसबुक पर जोड़ रखे हैं. इन ऐप में से वो थर्ड पार्टी ऐप्प जो आपके काम के नहीं हैं उनपर रिमूव कर दें.


यहां आपको एडिट और रिमूव के ऑप्शन मिलेंगे. आप चाहें तो ऐप की परमिशन में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें रिमूव कर सकते हैं.



Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *