होटल के कमरे में दूसरी औरत के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी ने पकड़ा

पटना: होटल के कमरे में महिला संग रंगरलियां मनाना एक पति को बहुत भारी पड़ा। बिहार के कंकड़बाग की एक महिला ने मंगलवार को पटना जंक्शन के समीप एक होटल के कमरे में पति को दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया।

 
होटल से सड़क और फिर थाने तक तीनों के बीच हंगामा होता रहा। कोतवाली पुलिस ने मामले को महिला कोषांग के हवाले कर दिया। दूसरे के पति के साथ पकड़ी गई महिला जहानाबाद के एक डॉक्टर की पत्नी है। 
कंकड़बाग थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक पटना जंक्शन के समीप एक होटल में मैनेजर है। पिछले कुछ महीनों से पत्नी के साथ उसकी नोकझोंक चल रही थी। वह घर से जल्दी निकल जाता और वापस भी देर से आता। कभी-कभी होटल में ही रुक जाता। इसपर पत्नी को शक हुआ।
मंगलवार को उसका पीछा करते हुए वह होटल पहुंच गई। थोड़ी देर बाहर रुकने के बाद वह होटल में गई। कर्मचारियों से पति के बारे में पूछने के बाद वह एक कमरे में घुस गई। वहां उसने पति को दूसरी औरत के साथ रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ दबोच लिया।
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *