सगे भाई ने मासूम बहन से किया रेप, बड़ी पर भी थी नीयत खराब

राजस्थान के सीकर में एक भाई द्वारा अपनी ही मासूम बहन की इज्जत तार-तार कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां छह साल की एक मासूम बच्ची के साथ उसके भाई ने रेप किया. पुलिस आरोपी पर केस दर्ज करके जांच कर रही है.




जो बहन उसे राखी बांधती रही उसने हवस की आग में उसे भी नहीं छोड़ा

जानकारी के मुताबिक, जिले के नीम का थाना क्षेत्र में मंगलवार को मां-बाप की गैर-हाजिरी में मासूम बहन को अकेले पाकर बीस वर्षीय सगे भाई ने रेप कर दिया. घटना के बाद मासूम पड़ोस में सो रही अपनी बड़ी बहन के पास गई और उसके अपनी आपबीती बताई.

थानाधिकारी राजीव राहर ने बताया कि आरोपी भाई की नीयत अपनी बड़ी बहन पर भी खराब थी. उसकी डर की वजह से ही वह अपने पड़ोसी के घर पर जाकर सो रही थी. इस बीच हैवान ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.

Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *