अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

हो सकता है कि आपके रिलेशनशिप को कई साल हो गए हों और अब लोगों ने आपसे ये पूछना शुरू कर दिया हो कि तुम शादी कब करोगी. लोगों की बातों से परेशान होकर आप जब भी अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की बात करती हैं तो वो कुछ उखड़ सा जाता है.


पर जैसे ही आप कोई और बात शुरू करती हैं वो नॉर्मल हो जाता है. अगर ऐसा है तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है. ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकती हैं कि आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपके साथ घूमना-फिरना तो पसंद है लेकिन वो आपसे शादी करने के लिए अब तक तैयार नहीं है.

1. क्या आप जैसे ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की बात कहती हैं वो नाराज हो जाता है? अगर हां तो ये आपके लिए अच्छी बात नहीं है.

2. क्या आप जब भी उसे अपने घरवालों से मिलवाने की बात कहती हैं वो उसे ये कहकर टाल देता है कि अभी इतनी जल्दी क्या है? अगर वो ऐसा कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो अभी शादी नहीं करना चाहता है.

3. क्या आप जब भी उससे फ्यूचर प्लानिंग के बारे में पूछती हैं तो वो उखड़ जाता है? अगर हां तो अब भी वक्त है आप संभल जाइए.

4. जब आप उससे ये कहती हैं कि आपकी सारी सहेलियों की शादी हो गई और कुछ के बच्चे भी हैं तो वो उन्हें नासमझ बताकर देर से शादी करने के फायदे गिनाने लगता है? अगर हां तो आप समझ जाइए कि उसे अभी आपसे शादी नहीं करनी है.

5. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप जब भी उससे ये कहती हैं कि वो आपको उसके परिवार वालों से मिलवाए तो वो टाल जाता है? अगर हां, तो समझ जाइए. ये आसार अच्छे नहीं हैं.

6. क्या वो शादी को लेकर बहुत ही नकारात्मक सोच रखता है? अगर हां तो समझ जाइए कि शादी को लेकर उसकी सोच आपसे बिल्कुल अलग है.

7. क्या आपके ब्वॉयफ्रेंड ने कभी आपसे ये कहा कि वो आपके साथ जैसे अभी है वैसे ही जिन्दगीभर रहना चाहता है और शादी एक झमेला है? अगर वो ये सारी बातें कहता है तो वाकई आपको सोचने की जरूरत है.
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *