घरेलू काम से बचने के लिए पति बनाते हैं ये बहाने

ज्यादातर मर्द घर का काम देखते ही भाग खड़े होते हैं. कई तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें अगर घर का काम करने को कह दिया जाता है तो उनका चेहरा उतर जाता है.


हालांकि ऐसा हर मर्द के साथ नहीं होता है लेकिन सच्चाई यही है कि ज्यादातर मर्दों को घर का काम करना पसंद नहीं होता है. कई बार पति और पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हो जाता है. ज्यादातर पतियों के बहाने एक जैसे ही होते हैं. क्या आपको पता है कि ये बहाने क्या होते हैं:

1. अरे! कहां है गंदगी? मुझे तो कोई गंदगी नजर ही नहीं आ रही है. सबकुछ साफ तो है.
2. मैं अभी आया, मेरे बॉस का फोन आ रहा है.
3. तुमने मुझे ये काम करने के लिए कब कहा था?
4. मैं वाकई ये काम करना चाहता था लेकिन मुझे झाडू ही नहीं मिला.
5. तुम कामवाली बाई को ये सबकुछ करने के लिए क्यों नहीं कहती हो? इन्हीं सबका तो पैसा लेती है वो.
6. मैंने इसीलिए अपने सारे कपड़े समेटकर बाल्टी में डाल दिए हैं ताकि सफाई में आसानी रहे.
7. हर सप्ताह फ्र‍िज साफ करने की क्या जरूरत है?
8. घर तो बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. आओ मेरे साथ बैठकर मैच देखो.
9. लगता है मेरा पेट फिर से खराब हो गया है.
10. मुझे लगता है कि तुम ये काम मुझसे बेहतर तरीके से कर सकती हो.
11. मुझे मेरा घर ऐसे ही अच्छा लगता है. कम से कम ये तो पता चलता है कि कोई यहां रहता है.
12. चलो, मैं ये भी कर दूंगा पर अंतिम बार. इसके बाद मुझे ये काम करने के लिए मत कहना.
13. आखिर क्या चाहती हो तुम? क्या मैं एक दिन भी आराम नहीं कर सकता?
Share on Google Plus

About webmission

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

Contact US

Name

Email *

Message *